छात्र-छात्राओं को धार्मिक स्थल का कराया भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

छात्र-छात्राओं को धार्मिक स्थल का कराया भ्रमण

नरैनी, के एस दुबे । परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा धार्मिक स्थल चित्रकूट का भ्रमण कराया गया। शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में अध्यन्नरत छात्र छात्राओं को धार्मिक स्थल चित्रकूट का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चो को ले जाने वाली बस को खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चो को नवीन

भ्रमण के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं

स्थलों और वहां के धार्मिक पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व एवं नवीन जानकारियों को अवगत कराना है। हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अधिकाश विधार्थियो को इस भ्रमण के लिए चयनित किया गया है। इस भ्रमण में छात्र छात्राओं के साथ विभाग की ओर से जफर अली, अभय श्रीवास्तव, ब्रजमोहन दुवेदी, नीतू शिवहरे, सीमा देवी, राजेंद्र प्रसाद को लगाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages