गौकशी में पांच दबोचे, तमंचे-कारतूस-गौवध के औजार बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

गौकशी में पांच दबोचे, तमंचे-कारतूस-गौवध के औजार बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर मानिकपुर थाना पुलिस ने पांच लोगों को दबोचकर गौकशी का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस और गौवध के औजार बरामद किये हैं। शनिवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रुबरु हुए। उन्होंने बताया कि सीओ मऊ जयकरन सिंह की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीमती रीता सिंह की अगुवाई में पुलिस ने असलम पुत्र मुस्ताक मानिकपुर ग्रामीण, मो हनीफ उर्फ राजू खान पुत्र हबीब खान शिवनगर, सादिक खान पुत्र स्व कल्लू बरुवा सेहुडा थाना नरैनी जिला बांदा हाल पता मानिकपुर ग्रामीण, मकबूल पुत्र सगीर अहमद निवासी परई उग्रसेनपुर थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशम्बी व सुलेमान पुत्र अली हसन निवासी सिंहपुर थाना बिसंडा जिला बांदा को झर्री फाटक से दबोचकर इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस, चार चापड़, दो चाकू, लकड़ी का बोटा बरामद किया है।

 पुलिस गिरफ्त में आरोपियों के बारे में बताते एएसपी।

उन्होंने बताया कि 29 मार्च को शिवनरेश पुत्र रामप्रसाद मानिकपुर ग्रामीण ने थाने में सूचना दी कि असलम आदि ने उसकी गाय को काट डाला है। पुलिस ने गौवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। कल शाम पौने छह बजे झर्री फाटक से उपरोक्त को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में आज 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर हनुवा फाटक से अन्य आरोपी भी दबोचे। मानिकपुर थाने का गौकशी का ये पहला मामला है। टीम में प्रभारी निरीक्षक मानकिपुर श्रीमती रीता सिंह, दरोगा राजोल नागर, दरोगा मुकेश परिहार, चैकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह, सिपाही गजेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, दीपेश कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार, अजीजुद्दीन, अमित कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages