लोस चुनाव में कोई गडबडी नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

लोस चुनाव में कोई गडबडी नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम

डीएम-एसपी ने देखे असुरक्षित बूथ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मऊ क्षेत्र के असुरक्षित बूथों प्राथमिक विद्यालय कल्चिहा, प्राथमिक विद्यालय बरगढ़ प्रथम, कंपोजिट विद्यालय हरदी कला, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खप्टिहा, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय खन्डेहा का निरीक्षण किया। शनिवार को जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के निरीक्षण दौरान कहा कि स्कूलों की दीवारों पर पेंटिंग कर  बूथ संख्या, बूथ लेवल अधिकारी का बोर्ड लगायें। प्रधानों को निर्देश दिये कि पानी, बिजली, प्रकाश, छाया की व्यवस्था अच्छे से करायें। मृतक वोटरों के सूची से नाम हटायें। उन्होंने मतदाताओं से समस्या बाबत पंूछा। निर्देश दिये कि शांतिपूर्ण चुनाव करायें। एसडीएम मऊ को निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में रैंप नहीं है, रैंप भी बनवायें। बूथ लेवल अधिकारी अनुज कुमार प्राथमिक विद्यालय बरगढ़ प्रथम को जेंडर रेशियों बढ़ाने को सम्मानित करें। जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारी को निर्देश दिये कि हर घर पर्ची बटनी चाहिए। किसी के भरोसे न छोड़े।  खन्डेहा पंचायत भवन में चैपाल लगाकर जनता की समस्यायें सुनी। कहा कि कोई समस्या है तो उसे बतायें। निर्भीक होकर मतदान करें। चुनाव में कोई विघ्न डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई डराता व धमकाता है तो उसे चिन्हित करें।

 असुरक्षित बूथ देखते डीएम-एसपी।

जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव बाबत कहा कि असुरक्षित स्थलों पर प्रशासन खासतौर पर ध्यान दे रहा है। उसी को लेकर जिले में 32 असुरक्षित मतदेय स्थल चिन्हित किये हैं। मतदाताओं को प्रशासन चिन्हित कर रहा है, जो चुनाव में खलल पैदा कर सकते हैं। मतदान के वक्त केंद्र पर वोट डालने की प्रक्रिया प्रभावित न हो। मतदाता स्वतंत्रता से वोट डाल सकें। प्रशासन प्राथमिकता पर कार्य कर रहा है। जिले में चिन्हित असुरक्षित मतदाता केंद्रो पर वेब कास्टिंग व वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के कडे निर्देश हैं कि चुनाव सुचिता व शांतिपूर्ण होने चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, सीओ जयकरण सिंह, थाना प्रभारी बरगढ़ राकेश मौर्य, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत प्रधान व बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages