घटना में प्रयुक्त लाठी, बल्ली व फंटी भी बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगापुर में तीन दिन पूर्व छठी कार्यक्रम में हुए विवाद के दौरान मारपीट में घायल हुए वृद्ध की उपचार दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पहरवापुर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी, बल्ली व फंटी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि 27 मार्च को रंजीत पुत्र केशरी लाल निवासी जोगापुर की बहन की लड़की का छठी कार्यक्रम था। जिसमें घर व रिश्तेदार के लोग इकट्ठा थे। दस बजे सरयू प्रसाद पुत्र दुलारी रैदास 60 वर्ष निवासी जोगापुर व रंजीत के बीच खाने-पीने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। जिसके चलते दोनों को चोटें आ गई। सूचना पर प्रभारी चौकी चौडगरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोटहिल रंजीत को इलाज के लिए सीएचसी बिंदकी भेजा। घायल
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी। |
सरयू को परिजन इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उसको सदर रेफर कर दिया गया था। बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र सूर्य प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने रंजीत, इन्द्रजीत पुत्र केसरी, मनीष पुत्र रंजीत, विकास व अजय उर्फ अलताफ पुत्रगण बदलू प्रसाद निवासीगण जोगापुर थाना कल्यानपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम पहरवापुर के समीप से भागने की फिराक में खड़े रंजीत व इंद्रजीत पुत्रगण केसरी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर एक लाठी, एक लड़की की टूटी बल्ली व एक बांस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व रोहित कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment