चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल की अगुवाई में पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। |
शनिवार को पहाडी थाने के दरोगा त्रिलोकीनाथ मिश्र ने दीवान कृष्णपाल सिंह व सिपाही नवीन कुमार के साथ अभिराज सिंह पुत्र उदयवीर सिंह अगरहुण्डा थाना रैपुरा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया। पहाडी थाने के ही दरोगा विपिन कुमार मिश्रा ने सिपाही विनोद कुमार के साथ करन प्रसाद पुत्र चुनबाद चुनहा पुरवा कोतवाली कर्वी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पहाडी थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment