फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के सभासद प्रतिनिधि मो. आफताब के नेतृत्व में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या के अलावा बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। अरबपुर वार्ड सभासद मो. आफताब द्वारा दरगाह सैय्यद नजमुद्दीन शाह के आस्ताने परिसर में रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने पहुंचकर रोज़ा इफ्तार किया। इफ़्तार कार्यक्रम में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने कहा कि एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तार या भोजन
रोजा इफ्तार में शामिल रोजदार। |
करने से लोगो में आपसी समरसता एवं भाईचारा बढ़ता है। ऐसे कार्यक्रम समाज को एकता के सूत्र में पिरोने एवं सद्भावना बढ़ाने में महत्वपूर्व भूमिका अदा करते हैं। रोज़ा इफ्तार के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज़ अदा की गई एवं अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों से माफ़ी एव मग़फ़िरत की दुआएं की गई। इस मौके पर सभासद शादाब अहमद, मो. इस्माईल, समाजसेवी असलम शेर खान, मो. अयाज़ राहत, नजमी कमर, अफा उल्लाह, मो. शारिक एडवोकेट, दुर्गेश सोनी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment