किसान रामू हत्याकांड के छह अभियुक्त चौबीस घंटे में गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 8, 2024

किसान रामू हत्याकांड के छह अभियुक्त चौबीस घंटे में गिरफ्तार

आलाकत्ल दो लाठी, एक हसिया, एक कुल्हाड़ी, एक एंगल राड बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर लोदियानी में चना की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में किसान रामू हांडा की हत्या के मामले में वांछित छह अभियुक्तों को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना पर जिंदईपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल दो लाठी, एक हसिया, एक कुल्हाड़ी व एक एंगल राड भी बरामद किया है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सात अप्रैल को गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर लोदियानी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिस पर किसान रामू हाड़ा पुत्र इंद्रजीत पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला करके उसका सिर व मुंह कूचकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अभियुक्त फरार हो गए थे। हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी के गाजीपुर पुलिस प्रयास कर रही थी और चौबीस घंटे के भीतर

पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी विजय शंकर मिश्र एवं पीछे खड़े हत्याभियुक्त।

हत्याकांड में शामिल ओम प्रकाश पाल पुत्र देवराज पाल, राम प्रकाश पाल पुत्र गजराज पाल, नीरज पुत्र राम प्रकाश, बुद्धसेन पुत्र ओम प्रकाश, दुर्गा देवी पत्नी राम प्रकाश निवासीगण हसनपुर व अरविंद पाल पुत्र राम सागर पाल निवासी पैनाखुर्द थाना गाजीपुर को जिंदईपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किए गए हैं। सभी को न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल भूरी सिंह, वेदमणि ओझा, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह, पंकज, बृजेश, साधना यादव, कचन गौतम, सोनू यादव, रोहित बाब, बलराम सिंह के अलावा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल, शैलेंद्र कुमार, इंद्रजीत यादव, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, जगदीश, राहुल, विपिन मिश्रा व फूलचंद्र शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages