दस वरिष्ठ नागरिकों को होली की टोपी व माल्यार्पण कर किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती के निर्देशन में चितौरा ग्राम में मतदाता जागरूकता, वरिष्ठ नागरिक सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके अंतर्गत स्वीप आइकॉन ने पहले चितौरा ग्राम के 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके 10 वृद्धजनों में गया प्रसाद 81 वर्ष, विमला 78, गया प्रसाद श्रीवास्तव 76, शिवमंगल 85, चौधरी 84, भग्गू 85, गजराज 75, महेश कुमार 75, गणेश प्रसाद 77, रामनारायन 78 को होली की टोपी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। फिर सभी
वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते स्वीप आइकान। |
सम्मानित वृद्धजनों से आने वाली 20 मई को स्वयं के साथ साथ पूरे ग्रामवासियों को मतदान करने को जागरूक करने के लिए निवेदन किया। साथ ही उपस्थित सभी नागरिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अभी भी मतदाता बनने व सीविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी। फिर सभी वृद्धजन स्वीप आइकॉन के साथ सारे काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे लगाते हुए गांव में रैली निकाली एवं फाग मंडली ने गाना गाते हुए ग्रामवासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर हिमांशु श्रीवास्तव, प्रधान राजकरन, बृजेश श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment