शस्त्र रखने के लिए आवेदन लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष करें प्रस्तुत
फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के शस्त्र धारकों के शस्त्रों को जमा कराने की द्वितीय बैठक पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार शस्त्र धारकों के शस्त्र जो शेष बचे है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जमा कराने के निर्देश संबंधितों को दिये। एसपी ने कहा कि जमानत में रिहा, आपराधिक इतिहास, दंगो में संलिप्त रहे, परिशांति भंग करने वाले, पाबंद किये, जिनके सर्वस्व सूचना जो कानून व्यवस्था की निष्पक्षता में बाधा उत्पन्न कर रहे हो, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों के कारको आदि नागरिकों का यदि शस्त्र लाइसेंस है तो शस्त्र अभी तक जमा नहीं हुए है उनके शस्त्र आयोग के दिशा निर्देशानुसार शत प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द जमा कराए। इसके अलावा थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों को बीटवार सत्यापन कराते हुए शस्त्रों को जमा कराये और उनको प्राप्ति रसीद
बैठक में भाग लेते एसपी उदय शंकर सिंह। |
भी दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्र रखने की अनुमति देना है तो उनसे आवेदन लेकर अपनी स्पष्ट आख्या के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष जल्द से जल्द प्रस्तुत करें जिससे उन आवेदनो पर समय से विचार किया जा सके। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि जो लाइसेंस शस्त्र धारक थाना सीमा क्षेत्र के बाहर है उन लाइसेंस धारकों के परिजनों से संपर्क करते हुए लाइसेंस धारक अपने शस्त्र का उपयोग किसलिए कर रहे है, संबंधित आवेदन लेते हुए स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें। अभी तक थानावार जमा हुए शस्त्र लाइसेंस की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही जनपद में तीनों तहसीलों में 09 शस्त्र लाइसेंस की दुकानों में की गई जांच उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि बिंदुवार समीक्षा की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ0 अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment