राहुल व सोनिया से माफी मांगने को मोदी से की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के ऊपर नेशनल हेरॉल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाने वाली ईडी की चार्जशीट को कोर्ट द्वारा संज्ञान न लेने व इसे द्वेष पूर्ण कार्यवाही बताने पर जिला व शहर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें भाजपा कार्यालय के बाहर ही रोक दिया। भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। मोदी से मांग किया कि वह राहुल व सोनिया से माफी मांगे। प्रदर्शन में पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा
![]() |
| भाजपा कार्यालय में घुसने का प्रयास करते कांग्रेसी। |
जबरन गरीब व ग्रामीण योजनाओं को खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसके तहत गांधी जी के नाम पर कांग्रेस द्वारा लागू की गई मनरेगा जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब वर्ग की मेहनत के बदले उचित पारिश्रमिक देकर उनका जीवन यापन सुधारना था उसे गोडसे राम जी के नाम से चालू कर धीरे धीरे समाप्त करने का प्रयास है। जिसे कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि आज जनता के सामने ईडी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। सरकार की सह पर जबरन कांग्रेसी नेताओं को फंसाया गया। तमाम नेताओं को डरा कर कांग्रेस छोड़ने को मजबूर किया गया परन्तु सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले कांग्रेसी हर मोड पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी को राहुल गांधी व सोनिया से माफी मांगनी चाहिए। जिस तरह से इस केस में दोनों नेताओं को प्रताड़ित किया गया बहुत ही शर्मनाक है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतोष कुमारी शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, कलीम उल्ला सिद्दीकी, शिवाकांत तिवारी, देवी प्रकाश दुबे, उदित अवस्थी, रामनरेश महाराज, ओम प्रकाश कोरी, अनुराग नारायण मिश्र, आदित्य श्रीवास्तव, चौधरी मोइन राइन, सैयद सहाब अली, राजू लोधी, राजन तिवारी, मनोज घायल, रिक्की सरदार, शकीला बानो, अजय बच्चा, कौशल कुमार शुक्ला, कल्लू कोरी, अकरम काले, रामचरण पासवान, आनंद गौतम, बशीर अहमद, मो. इस्माइल, मो. असलम, इंद्रजीत लोधी, नवनीत तिवारी, शमशाद अहमद, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment