गहोई वैश्य सेवा मंडल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 3, 2024

गहोई वैश्य सेवा मंडल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

होली मिलन समारोह में संदीप सरावगी ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

झाँसी। श्री गहोई वैश्य सेवा मंडल के द्वारा लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं गहोई वैश्य समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों, और महिलाओं ने सहभागिता की। जिसमें सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए समाज के द्वारा उनकी भागीदारी और उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए समाज के द्वारा निरन्तर उत्कृष्ट कार्य किया जाता है। गहोई वैश्य सेवा मंडल बाहर बड़ागांव गेट के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में  छात्र-छात्राओं महिला और बच्चों ने प्रस्तुति की कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप सरावगी ने


प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बड़ागांव गेट के अध्यक्ष एवं समाज के पंच विशाल मातेले, महासचिव शिवकुमार सरावगी, विशाल नौगरैया, राजेश खंताल, संरक्षक कैलाश नारायण, संरक्षक मोहन सेठ, वीरेंद्र खंताल ,अशोक लोहिया, अजय हुका, राकेश लोहिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गहोई वैश्य पंचायत के सरपंच राम प्रकाश नाछोला द्वारा की गई। पंच संदीप सरावगी, उमेश गुप्ता, प्रदीप नगरिया, अमित सेठ सर जी, कुंज बिहारी सावला, संजय डेगरे, सरावगी, अशोक बरसैयां, संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा, प्रदीप गुप्ता, अन्नू गुप्ता, हेमंत गुप्ता, एमडी बरसैयां द्वारा एवं सभी पंचों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कर माता सरस्वती को माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गईl समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक दूसरे को चंदन तिलक लगाकर फूल बरसा कर होली खेली। समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा कि होली पर्व भाईचारे का प्रतीक है जिसमें सर्व समाज के सभी लोगों हर्ष उल्लास के साथ होली महापर्व धूमधाम से मनाते हैं। कार्यक्रम  के दौरान में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी,एवं समाज के कई गणमन व्यक्ति उपस्थित रहेl विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह बहुत ही धूमधाम और  हर्षोल्लाह से मनाया गया l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages