अतर्रा में किन्नर युवकों को बहला फुसलाकर उनको अपने रंग में ढालकर जिंदगी कर रहे बर्बाद
जेडीयू नेत्री ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण में कार्रवाई की मांग की
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड महिला विंग की अतर्रा नगर अध्यक्ष ज्योति मौर्य ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को दिए ज्ञापन में गंभीर मुद्दे से अवगत कराया है। उन्होंने एक स्वर आरोप लगाया की अतर्रा में नए-नए युवकों को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाकर किन्नर लोग युवकों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने इस गंभीर प्रकरण से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है और कार्यवाही की मांग भी की है। उन्होंने यह भी कहा की किन्नर युवकों का ऑपरेशन कराकर उनके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। ऐसे में युवकों की जिंदगी
एसपी को ज्ञापन देने आई जेडीयू नेत्री ज्योति |
बर्बाद हो रही है। इस गंभीर प्रकरण पर जांच उपरांत उचित वैधानिक कार्यवाही की आवश्यकता है।किन्नर अतर्रा में आए दिन व्यापारियों दुकानदारों से अवैध वसूली की मांग भी करते हैं, वहीं जिस घर में बच्चों का जन्म होता है, उनके घर भी जाकर मनमाना रुपयाें की मांग की जाती है। मना करने पर उपद्रव करने से बाज नहीं आते हैं। इनकी अवैध वसूली पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ ही व्यापारी और दुकानदार इनकी अवैध वसूली का शिकार न हो पावें और युवाओं की जिन्दगी बर्बाद होने से बचाई जा सके।
No comments:
Post a Comment