सुबह होते ही शुरू हो गया बधाई देने का सिलसिला
होटल व रेस्टोरेंट में आधी रात तक दिखाई देता रहा मजमा
फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार की आधी रात 2024 के खट्टे और मीठे अनुभव जेहन में बसाकर नवीन संभावनाओं की उम्मीदों के साथ विदाई देते हुए दस्तक देने वाले वाले 2025 साल का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। विभिन्न ख्याति हासिल ठिकानों पर नए साल को सेलिब्रेट करने को देर रात तक भीड़ उमड़ती रही। कहीं आस्था के शीश नमन करने को लाइन दिखी तो कहीं डाइटिंग टेबल को लेकर मारामारी दिखाई दी। हरेक साल की तरह इस बार भी समूची दोआबा नवीन साल के स्वागत को उतावली नजर आई। तभी तो रात जैसे ही घड़ियों ने 12 बजाए। जश्न का शोर, कड़ाके की सर्दी पर भरी पड़ता नजर आया। इसके बाद देर रात चले धूम धड़ाके के बाद नई सुबह का बेसब्री से इंतजार किया गया। ठंड की परवाह किए हैप्पी न्यू ईयर का जोश हिलोरे मारने लगा। नए साल की खुशियां सेलिब्रेट करने का अंदाज़ जुदा-जुदा नजर आया। किसी ने मंदिर में मत्था टेक
तांबेश्वर मंदिर में माथा टेकते श्रद्धालु, केक काटकर नये साल का जश्न मनाते युवा एवं गुधरौली स्थित शुक्ला होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती कलाकार। |
कर नए साल की बेहतरी की मनोकामना की तो किसी ने अच्छा कर गुजरने का संकल्प लिया। नवीन संभावनाओं के बीच नए साल के जश्न को टीनएजर्स अपना पुट देने में तल्लीन नजर आया। सड़कों पर कई युवा, स्टंट करते देखे गए। शहर के नवीन मार्केट स्थित एक कार्यालय में अरमान खान के नेतृत्व में नए साल का जश्न युवाओं ने मनाया। कार्यालय में केक काटकर एवं एक-दूसरे को उपहार भेंटकर नूतन वर्ष की बधाई दी। उधर मलवां विकास खण्ड के गुधरौली स्थित शुक्ला होटल में नूतन वर्ष के आगमन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने एक-एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। घड़ी की सुई पर 12 बजते ही सभी ने एक-दूसरे को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी।
अटल व गांधी पार्क में रेला, बाजारों में भीड़
फतेहपुर। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए शहर से लेकर गांव तक धूम मची रही। नॉर्थ सिटी के अटल पार्क व डीएम आवास के सामने स्थित गांधी पार्क में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई तो फिर इसके बंद होने तक हटने का नाम नहीं ले रही थी। बाजारों में भी हालत भीड़भाड़ वाले नजर आए। चौक बाजार में सर्दी के बावजूद खरीदार दिखाई देते रहे।
No comments:
Post a Comment