जाति धर्म से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवार को दें अपना मत : सरिता
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सरिता गुप्ता के संरक्षण में रेंजर्स समिति ने पांच दिवसीय मदर टेरेसा रेंजर्स टीम शिविर का आयोजन किया। सोमवार को प्राचार्य डॉ0 सरिता गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक अर्चना सिंह, शैलेंद्री व संगीता सचान उपस्थित रहीं। साथ ही स्काउट गाइड के जिला कमिश्नर अतुल यादव ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए रोवर्स रेंजर्स जैसे शिविर में हिस्सा लेना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर डॉ. मीरा पाल, समिति सदस्य डॉ. रामदर्शन, बसंत कुमार मौर्य व डॉ. जिया तसनीम ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं छात्राएं। |
साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत महाविद्यालय में गठित मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ ने जन-जन के साथ ही महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करने हेतु स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। जिससे सभी लोग जागरुक होकर मतदान करने अवश्य जाएं। जिससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत बन सके। प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे एक-एक मत मूल्यवान है और यह देश की लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि वोट हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवार को ही दें ताकि देश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू सके। इस अवसर पर डॉ. गुलशन सक्सेना, डॉ. शकुंतला, डॉ. लक्ष्मीना भारती, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. शरद चंद्र रॉय, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. राजकुमार, डॉ. अनुष्का छौंकर सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment