क्लस्टर प्रभारी ने बैठक में अनुभवों को किया साझा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

क्लस्टर प्रभारी ने बैठक में अनुभवों को किया साझा

प्रधानमंत्री के राष्ट्र विकास के संकल्पों को दोहराया

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अयाह शाह व बिंदकी के साथ ही जहानाबाद विधानसभा चुनाव संचालन समितियों की बैठक की। बैठक में उपस्थित चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों को क्लस्टर प्रभारी अनिल यादव ने सौंपे गए कार्यों का उल्लेख करते हुए जानकारी ली।ं कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने के लिए पूर्ण समर्पित भाव से बढ़ने के दिशा-निर्देश दिए। श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र विकास के संकल्पों को दोहराया। लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान व लोकसभा संयोजक दिनेश बाजपेई ने

चुनाव संचालन समितियों की बैठक में भाग लेते अतिथि।

भी संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित किया। अयाह शाह विधानसभा की बैठक गाजीपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें विधानसभा प्रभारी बांदा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने संबोधन में चुनावों के अनुभवों को साझा किया। बैठक में डा. शिवप्रसाद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी, विधानसभा सहसंयोजक सुशील सिंह चंदेल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, अनिल शुक्ला, सुधीर मिश्रा, विनोद पांडेय, राममहेश निषाद, ननकू सिंह, सत्यम बाजपेई, राजा सिंह सहित विधानसभा चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बिंदकी विधानसभा की बैठक में प्रभारी भूपेंद्र त्रिपाठी व जहानाबाद के प्रभारी विकास दुबे सहित मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages