गठबंधन प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस नेत्री ने मनाई खुशी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

गठबंधन प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस नेत्री ने मनाई खुशी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र समेत बांदा-चित्रकूट लोकसभा 48 इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के सांसद बनने पर कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पांडे ने आवास में महिलाओं के साथ जीत की खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी। बुधवार को कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पांडे ने कहा कि पूरे देश में तानाशाही संविधान बचाने को जनता ने मतदान किया है। जो लोग पूरे देश में लोकतंत्र को मिटाने का काम कर रहे थे, उनकी हार हुई। जनता ने जिस तरह से देश में जनादेश दिया है, उससे विपक्ष को नई ताकत मिली है।

खुशी मनाती कांग्रेस नेत्री।

जननायक राहुल गांधी व अखिलेश यादव की जोड़ी ने प्रदेश में नये आयाम कायम किये हैं। पूरे देश व प्रदेश की जनता बधाई के पात्र हैं। बांदा-चित्रकूट में जिस तरह से जनता ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन दिया है, सभी बधाई के पात्र हैं। एक महिला के सांसद बनने पर सभी महिलाओं को अलग तरह की खुशी है। कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों की लड़ाई को संघर्ष किया है, आगे भी जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages