जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने बालू खदानों पर की जांच
बांदा, के एस दुबे । पट्टा क्षेत्र से अतिरिक्त खनन करने और अवैध परिवहन करने पर बालू खदानों पर लगभग एक करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने बालू खदानों पर पट्टा क्षेत्र से अतिरिक्त खनन की जांच की। इस कार्रवाई से खदान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम मरौलीखादर खंड संख्या-01 का कुल रकबा 17.2802 हेक्टेयर है। संयुक्त टीम में शामिल खान निरीक्षक, खान अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, डिप्टी कलेक्टर व अपर जिलाधिकारी ने 26 दिसंबर को जांच की थी, जांच में मिला कि पट्टाधारक ने खनन पट्टा क्षेत्र के अन्तर्गत 1471 घन मीटर बालू/मोरम का अतिरिक्त खनन व परिवहन तथा खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर कुल 2003 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन पाया गया। इस पर पट्टाधारक पर 31,26,600 रुपये का जुर्माना लगाते हुए अधिरोपित किये जाने के लिए नोटिस निर्गत की गयी है। इसी तरह नरैननी तहसील स्थित ग्राम बरियारी के गाटा संख्या 429 व 430 कुल रकबा 13.3620 हेक्टेयर है, संयुक्त जांच में खान निरीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी व उपजिलाधिकारी नरैनी ने 27 दिसंबर को जांच में पाया कि पट्टाधारक द्वारा द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र के अन्तर्गत 2762 घन मीटर बालू/मोरम का अतिरिक्त खनन/परिवहन व खनन पट्टा क्षेत्र से
बालू खदान में जांच करते संयुक्त टीम के सदस्य |
बाहर कुल 8281.50 घन मीटर बालू/मोरम का अवैध खनन/परिवहन किया जाना पाया गया। पट्टाधारक पर 99,39,150 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी तरह सदर तहसील के मरौली खादर खंड संख्या पांच में जांच के दौरान 26 दिसंबर को स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के अन्दर 4371.20 घन मीटर बालू मोरम का अतिरिक्त खनन परिवहन किया जाना पाया गया। पट्टाधारक पर रुपये 39,34,080/- का जुर्माना अधिरोपित किये जाने हेतु नोटिस दी गई। इसी तरह ग्राम बेंदाखादर खंड संख्या तीन में 30 दिसंबर जांच के दौरान पट्टा क्षेत्र के अंदर 2139.55 घ्ज्ञन मीटर बालू मोरम का अतिरिक्त खनन और परिवहन पाया गया। पट्टाधारक पर 19,25,595 रुपये का जुर्माना किया गया।
No comments:
Post a Comment