ललित कला फाउंडेशन आफ इंडिया ने आयोजित की ग्रीष्मकालीन संस्कार शाला
बच्चों को विभिन्न विधाओं का दिया गया प्रशिक्षण, प्रतिभाओं का होता है निखार
बबेरू, के एस दुबे । पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है, संस्कारशाला के जरिए बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही अन्य विधाओं के बारे में भी उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को समापन किया गया। कहा गया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। अतिथियों के द्वारा सराहना की गई। ललित कला फाउंडेशन आफ इंडिया की ओर से बच्चों के लिए अक्सर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। संस्कारशाला समापन के मौके पर मुख्य अतिथि जमुना प्रसाद गुप्त एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ऋषिकेश पटेल चिकित्सा अधीक्षक और रामकरण साहू थे। अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के कला शिक्षक लालमन ने किया। संस्कारशाला में नन्हे मुन्ने बच्चों ने 5 दिन में जो भी सीखा उसका भी प्रदर्शन किया गया जिसको नगर के आगंतुक महानुभाव एवं अतिथि गणों ने देख कर मंत्र मुक्त हो गए और बच्चों की भूरि
संस्करशाला के दौरान पर्यावरण जागरूकता रैली निकालते बच्चे |
भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि जमुना प्रसाद ने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों के विकास में ऐसे कार्यक्रम करके बच्चों की प्रतिभा को निखार ने का काम कर रहे हैं। यह नगर की एकमात्र संस्था है जो बच्चों के हित के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है और बच्चों का उत्साहवर्धन करती है। विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधीक्षक डा. ऋषिकेश ने कहा कि पर्यावरण दिवस बच्चों ने रैली निकालकर जागरूक किया। ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि पर्यावरण बचेगा तो हम भी बचेंगे स्वच्छ पर्यावरण ही हमारे लिए स्वास्थ्यवर्धक सिद्ध होगा। साहित्य संगीत के विद्वान रामकरण साहू ने कविता के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया और कहां की बच्चों ने जो इस कार्यशाला में सीखा वह एक स्वालंबन का बहुत बड़ा आधार बन सकता है। बच्चों ने इस कार्यशाला में चित्रकला, जूडो कराटे, योग, नृत्य कला और कठपुतली कला का प्रशिक्षण लिया। जिसके प्रशिक्षक अभिलाष प्रजापति राजेश कुमार कुलदीप बसंतलाल राजेश, हिमांशी, दिव्यांशी और नरेंद्र निषाद रहे। इस कार्यशाला में कामतापाल, अशोक शिवहरे, मंगलेश चतुर्वेदी, नरेंद्र अवस्थी, वेद मित्र गुप्त, लवरुद्र प्रताप, जयकिशन जैकी, अमरनाथ, अखिलेश पटेल आदि बन्धुओं की देखरेख में संपन्न हुई। बुधवार को पर्यावरण विश्व पर्यावरण दिवस सभी बंधुओ ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गवर्नर अवार्ड प्राप्त लालमन शिक्षक रहे। अंत में आयोजक मंडल और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन लवरुद्र प्रताप ने किया।
No comments:
Post a Comment