बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का मामला
एंगल काटते समय कुए में गिरी चप्पल
बबेरू, के एस दुबे । कुआ के अंदर गिरी चप्पल उठाने गए तीन युवको की जहरीली गैस से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर एसपी एडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के शंकर पुरवा निवासी मोहनलाल पटेल रविवार की सुबह करीब साढे नौ बजे अपने निजी सूखे कुआ में लगे लोहे की गाटर को गलेंडर मशीन से काट रहा था। तभी मोहन लाल की चप्पल कुआ में गिर गई। पिता की
कुएं के बाहर मौजूद पुलिस, अधिकारीगण व ग्रामीण |
चप्पल लेने के लिए 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुआ के नीचे उतर गया। कुछ देर बाद जब अनिल कुआ से बाहर नही निकला तो पड़ोसी 19 वर्षीय संदीप पुत्र राजाराम भी रस्सी के सहारे नीचे उतर गया लेकिन वह भी कुआ में बेहोश गया। इसके बाद 25 वर्षीय बाला प्रसाद पुत्र तिजोला कुआ में उतरा वह भी कुआ से बाहर नही निकला । तीनो के कुआ से बाहर न निकले पर ग्रामीणो ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानो ने रेस्क्यू कर तीनो को बाहर निकाला। तीनो को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरो ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि कुआ में जहरीली गैस से तीनो युवको की मौत हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment