रविवार के दिन डाकघर में था अवकाश, वरना होती अनहोनी
उप डाकपाल ने उच्चाधिकारियों को कराया अवगत
अतर्रा, के एस दुबे । कस्बे में जर्जर बिल्डिंग में उप डाकघर संचालित किया जा रहा है। रविवार की सुबह अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि अवकाश के दिन वहां कोई नहीं था, अगर और दिनों में हादसा हुआ होता तो निश्चित तौर पर अनहोनी हो सकती थी। जर्जर बिल्डिंग से उप डाकघर का संचालन बंद किए जाने और किसी दूरी बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
डाकघर के छज्जे का पड़ा मलबा |
गौरतलब हो कि कस्बे के लोधू थोक में उप डाकघर संचालित है। रविवार सुबह अचानक छज्जा ढह गया। आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो सकते में आ गए। मालुम हो कि कई वर्षों से डाक विभाग के अधिकारियों से बिल्डिंग को बदलने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। गनीमत रही कि रविवार को अवकाश के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना अनहोनी होने से कोई नहीं रोक सकता था। उप डाकपाल रामऔतार ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।
No comments:
Post a Comment