बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना पुलिस ने चार खोए हुए मोबाइल बरामद करने के बाद उनके स्वामियों को बुलाकर सौंप दिए। थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम नरी के रहने वाले सन्तराम पुत्र विशम्भर, ग्राम पैलानी के रहने वाले सतेन्द्र यादव पुत्र रामलाल, ग्राम सिन्धनकला के रहने वाले राजेश सिंह पुत्र बोधन सिंह व खप्टिहांकला के रहने वाले मंजीत पुत्र
![]() |
| ग्रामीणों को मोबाइल सौंपते पुलिस कर्मी |
सब्बीर ने थाना पैलानी में अपने मोबाइल फोन कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने सभी प्रार्थना पत्र देने वालों को बुलाया और उन्हें बरामद किए गए मोबाइल सौंप दिए। लोगों ने पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना की।


No comments:
Post a Comment