आगामी 30 अक्टूबर तक ऋण पत्रावलियों का करें निस्तारण : सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 24, 2024

आगामी 30 अक्टूबर तक ऋण पत्रावलियों का करें निस्तारण : सीडीओ

समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज संबंधी शाखा प्रबंधकों की हुई बैठक

बांदा, के एस दुबे । सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज करने के लिए शाखा प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक प्रवीणानंद, भाइयनलाल उनायुक्त स्वत: रोजगार, रवि शंकर लीड बैंक मैनेजर समेत शाखा प्रबंधक व जिला और ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे। जनपद में सीएम डैशबोर्ड में समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति संतोषजनक है। बैठक में मालूम हुआ कि आर्यावर्त बैंक के शाखा कोतवाली शाखा के पांच, काजी टोला के 36, ब्योंजा के 52, फतेहगंज के 16, जामू 14, भभुवा 49 और इंडियान बैंक शाखा में तिंदवारी और जसपुरा के तीन-तीन, कालिंजर के 20, बदौसा के 5 व

बैठक को संबोधित करते सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य

करतल की 15 पत्रावलियां ऋण के लिए लंबित हैं। सीडीओ ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 तारीख तक सभी समूह की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करते किया जाए। परियोजना निदेशक ने शाखा प्रबंधकों से बैंक क्रेडिट लिंकेज अधिक से अधिक करने के लिए कहा गया। साथ ही दूसरे डोज की भी बैंक में लंबित सभी खताओं में डिसबर्समेंट के लिए निर्देशित किया गया। आर्यावर्त बैंक शाखा फतेहगंज में बंद किए गए खातों को संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्राचार करने के लिए सीडीओ ने कहा। बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों ने 30 तारीख तक लंबित पत्रावलियों के निस्तारण का आश्वासन दिया। उपायुक्त रोजगार ने सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधकों और कैडर को निर्देशित किया कि पत्रावलियों की डॉक्यूमेंटेशन पूरा कराकर लोन वितरण कराएं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages