निष्पक्ष-शांतिपूर्ण चुनाव की पहल
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम मऊ सौरभ यादव व तहसीलदार रामसुधार ने तहसील सभागार में बूथ लेवल ऑफीसर की बैठक ली। बैठक में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश दिये। शुक्रवार को एसडीएम मऊ सौरभ यादव ने बताया कि आगामी एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन व दिव्यांग मतदाताओं को सूची में चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बूथ लेवल अफीसर से कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से बाहर न जाये। इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित व शुद्ध बनाना है। एसडीएम ने कहा कि 28 नवम्बर तक बीएलओ दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। वहीं 23-24 नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का प्रारूप-6 में आवेदन जमा करायें।
बैठक में निर्देश देते एसडीएम। |
एसडीएम ने कहा कि निष्पक्ष-शांतिपूर्ण चुनाव को त्रुटि रहित मतदाता सूची का होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम से सभी योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करायें। बैठक में सुपरवाइजर व बीएलओ ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment