गोलीकांड को लेकर पूर्व सांसद धरने पर बैठे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 21, 2024

गोलीकांड को लेकर पूर्व सांसद धरने पर बैठे

पुलिस का रवैया पीड़ित परिवार के प्रति असंवेदनशील: पूर्व सांसद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गढ़चपा गांव में हुए गोलीकांड से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पीड़ित रामगोपाल द्विवेदी के परिजन पिछले तीन दिनों से कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे थे। इस धरने में गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा शामिल हुए। गढ़चपा गांव में 14 नवंबर को दबंग मिंटू सिंह ने रामगोपाल द्विवेदी पर गोली चला दी थी। रामगोपाल का परिजनों ने आरोप लगाया कि मिंटू सिंह हिस्ट्रीशीटर है। सत्ता के संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है। गोलीकांड के बाद परिवार अपनी जान बचाने को कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के धरने में शामिल होने से राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब अपनी ही सरकार में भाजपा के पूर्व सांसद धरने पर बैठे हैं तो आम जनता का क्या होगा?

 धरने में बैठे पूर्व सांसद।

भैरों प्रसाद मिश्रा ने पुलिस व प्रशासन पर आरोप लगाया। कहा कि दबंग मिंटू सिंह को स्थानीय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस का रवैया पीड़ित परिवार के प्रति असंवेदनशील है। जिले में अपराध बढ़ रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, वे धरना जारी रखेंगे। इस मामले ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खडे किये, बल्कि भाजपा सरकार की छवि पर असर डाला है। भैरों प्रसाद मिश्रा ने कहा कि अपनी ही सरकार में जनता और नेता दोनों न्याय को भटक रहे हैं। पूर्व सांसद ने जिले में हुई डकैती का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है। पुलिस कमजोर वर्ग पर कार्रवाई करती है, जबकि दबंग खुलेआम घूमते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages