कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बरगढ़ में चल रही 17 दिवसीय रामलीला समापन के बाद प्रधान शैलेश शुक्ला की अगुवाई में इस वर्ष रमना मैदान बरगढ़ में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में विभिन्न प्रदेशों से आये महिला-पुरुष पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच दिखाये। गुरुवार को दंगल की अंतिम कुश्ती हरियाणा के पहलवान राहुल पांडे व दिल्ली के पहलवान अशोक के बीच हुई। हरियाणा के राहुल पांडे ने दिल्ली के अशोक को पटकनी देकर मुकाबला जीत लिया। इस बार दंगल में बियावल गांव में विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया। पहले कुश्ती का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि रामबदन निषाद, प्रधान ददरी ज्ञान सिंह व विमलेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि बरवार ने
कुश्ती करते पहलवान। |
मिलकर किया। महोबा, बनारस, दिल्ली, प्रयागराज, मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने कुश्ती की अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। दर्शक प्रत्येक दांव-पेंच पर तालियों से पहलवानों का उत्साहवर्धन करते रहे। दंगल में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता अजय मिश्रा, पूर्व विधायक सिरमौर राजकुमार उमलिया, प्रधान बरगढ़ शैलेश शुक्ला, श्याम नारायण शुक्ला, पद्म भूषण द्विवेदी, जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, खोहर प्रधान रामनरेश पाल, गोईया प्रधान पति भीम पांडेय आदि मौजूद रहे। दंगल के आयोजन में शांति-सुरक्षा की जिम्मेदारी बरगढ़ थाना प्रभारी पंकज तिवारी की टीम ने संभाली।
No comments:
Post a Comment