एससीएसपी योजना अंतर्गत किसानों को गेहूं उत्पादन तकनीकी पर दिया गया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 21, 2024

एससीएसपी योजना अंतर्गत किसानों को गेहूं उत्पादन तकनीकी पर दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर, संवाददाता - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर कानपुर में अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत गुरुवार को कृषकों को गेहूं फसल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी देकर उनकी आय को बढ़ाना है। मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने बताया कि गेहूं की उन्नत प्रजातियां जैसे के 1317, के 1616 तथा डी बी डब्ल्यू 187 इस क्षेत्र के लिए


उत्तम है। उन्होंने कृषकों को गेहूं फसल में संतुलित उर्वरक प्रबंधन की भी सलाह दी। केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राजेश राय ने किसानो को गेहूं फसल में जैव उर्वरकों के प्रयोग पर बल दिया। उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीकियों के पालन के लिए किसानो को सलाह दी। भगवान पाल एवं शुभम यादव ने सफल कार्यक्रम के लिए सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर 60 से अधिक किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages