एचआईवी/एड्स को लेकर जिला चिकित्सालय में पैरवी मीटिंग/कार्यशाला सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 27, 2024

एचआईवी/एड्स को लेकर जिला चिकित्सालय में पैरवी मीटिंग/कार्यशाला सम्पन्न

देवेश प्रताप सिंह राठौर ‌       

 उत्तर प्रदेश, झांसी : सम्पूर्ण  सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय झांसी द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत एक पैरवी मीटिंग/कार्यशाला का आयोजन जिला चिकित्सालय झाँसी के सभागार कक्ष मे आयोजित किया गया। इस  कार्यशाला का शुभारंभ डॉ० सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी एवं प्रमुख मंडलीय अधीक्षक डॉ० पी के कटियार जिला चिकित्सालय झाँसी,  डॉ० यू० एन सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी झाँसी के दुवारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० एस० के० गुप्ता द्वारा किया गया। डॉ० सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गई। इसी क्रम मे प्रमुख मंडलीय अधीक्षक डॉ० पी के कटियार ने एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से बचने के लिए चार कारणों एवं बचाव के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने की बात की। डॉ० यू० एन सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी ने उपस्थित सभी सहभागियों को बताया है कि लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कार्य को गति देना है जिसके लिए नियोजन बेहतर हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए एवं एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से लोगों को बचाया जा सकें। डॉक्टर गोकुल प्रसाद वरिष्ट सलाहकार जिला चिकित्सालय झाँसी दुवारा एचआईवी के कारणों एवं बचावों पर चर्चा की गई। इसी क्रम अनिल कुमार गुप्ता मैनेजर द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के बारे मे विस्तार से बताया गया और अंकित मिश्रा द्वारा पीपीटी के माध्यम से एनएसीपी 5 को लेकर चर्चा की गई। अवधेश कुमारी एसटीआई परामर्शदाता द्वारा यौन संचारित संक्रमण एवं यौन संचारित रोगों को लेकर चर्चा की गई।

 


     इस कार्यक्रम मे डॉ० डी एस गुप्ता, डॉ० अतुल गुप्ता डॉ० सिफाका जाफ़रीनं, डॉ० रामहेट, डॉ० ब्रजेश, डॉ० मिथलेश.डॉ० कीर्ती यादव इमलीपुरा, डॉ० अभिषेक नगरा, अमित सक्सेना दिशा क्लस्टर झाँसी, जितेंद्र यादव परमार्थ समाज सेवी संस्थान, आशीष मिश्रा सीएससी2.0,  हरगोविंद्र एचएलएलपीपीटी, समाज कल्याण विभाग, डीपीओ विभाग, समस्त आईसीटीसी, डीएसआरसी,  एलटी, एएनएम, आशा, एवं संभ्रांत नागरिक, हितग्राही, एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र का समस्त स्टाफ ने अपनी सभागितासुनिश्चित की। अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों का सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता दुवारा सभी का आभार व्यक्त कर मीटिंग का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages