लाइन बदलने के नाम पर करोड़ों का बंदरबांट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 26, 2024

लाइन बदलने के नाम पर करोड़ों का बंदरबांट

सिंचाई के समय किसानों को नहीं मिल पा रही बिजली आपूर्ति

खाद के लिए किसानों को लगानी पड़ रही है लंबी लाइनें

बांदा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल की अगुवाई में मंगलवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। किसानों ने कहा कि बिजली लाइनों को बदलने के नाम पर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट किया गया। सिंचाई के वक्त किसानों को फिर भी बिजली नहीं मिल पा रही। खाद के लिए किसानों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। मुख्यमंत्री को कृषि विभाग की ओर से खाद और बीज उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। खाद बीज कृतिम अभाव पैदा कर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों ने अधिकारियों से जांच कराते हुए खाद व बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि सिंचाई के वक्त किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। जर्जर और ओवरलोड लाइनों को

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी व किसान

दुरुस्त करने के नाम पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर डाला, व्यवस्था जस की तस है। किसान नेताओं ने कहा कि नदियों में अवैध खनन के चलते जलधाराएं बदल रही हैं। इससे जनपद की कई लिफ्ट नहरें पूरी तरह से बंद हो गई हैं। जो बची हैं वह नहरें भी बंद होने की कगार पर हैं। किसानों ने बताया कि कनवारा पंप केनाल व जौहर पंप केनाल कई वर्षों से बंद है, इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसानों की फसलें नहीं हो पा रही हैं। जिले का खनन विभाग आंख बंद कर खनन माफियाओं को खुली छूट दे रखी गई है। जिले में गोवंश सड़कों पर घूम रहा है, आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही कृषि उत्पादन मंडी समितियों में मंडी सचिव व व्यापारियों की मिलीभगत के किसानों को लूटा जा रहा है, किसी भी मंडी में नीलामी प्रक्रिया नहीं होती और न ही रेट सूची लगाई जाती है और न ही किसानों को 6-आर दिया जा रहा है। औचक निरीक्षण कराते हुए कार्रवाई की जाए। इस दौरान बुंदेलखंड अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल, जयराम तिवारी, राजपाल, रामदास, मदनभाई पटेल, राजाबाई मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, अनीता सिंह, सत्यराज सिंह, मनरूप सिंह परिहार समेत तमाम किसान नेता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages