आयोजन समिति ने 22 जनवरी की दी जानकारी, मांगी अनुमति
फतेहपुर, मो. शमशाद । छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह प्रबंधक महात्मा गांधी महाविद्यालय से मिला। पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजन समिति के बुद्धराज धाकडी, शैलेंद्र शरन सिंपल, विवेक श्रीवास्तव, दिलीप पटेल, दिनेश शर्मा, एहसान अहमद, प्रदीप साहू सहित प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रबंधक महात्मा गांधी
![]() |
| जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र सौंपता पूर्व छात्रसंघ का प्रतिनिधिमंडल। |
महाविद्यालय के अभय प्रताप सिंह से मुलाकात की और आगामी 22 जनवरी को आयोजित पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महाविद्यालय परिसर के लिए अनुमति पत्र सौंपा। महात्मा गांधी महाविद्यालय के प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अनुमति देते हुए कहा कि एक मंच में पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों के सम्मान कार्यक्रम की पहल अच्छी है। कार्यक्रम में एक दूसरे मिलने का मौका भी मिलेगा।


No comments:
Post a Comment