बच्चों में भारतीय संस्कृति की समझ होगी विकसित
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की मंशानुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रों को जिला स्तरीय एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराने को परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की रुचि विकसित करने को मऊ ब्लाक के 36 बच्चों को जिले के ऐतिहासिक स्मारकों के भ्रमण को सवेरे दस बजे खंड शिक्षाधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडे व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
बस को हरीझंडी दिखाते खंड शिक्षाधिकारी मऊ आदि। |
गुरुवार को मऊ ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लालतारोड, उच्च प्राथमिक विद्यालय मैदाना, उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्रवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरि, कन्या मऊ व यूपीएस चंदई के कुल 38 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को लेकर एआरपी महेश वर्मा व आलोक गर्ग, साधना शुक्ला जिला मुख्यालय मे यूईआरसी कर्वी में एकत्र होकर प्रत्येक ब्लॉक से आये छात्र-छात्राओं के साथ जिले के पुरातन ऐतिहासिक स्मारकों के दर्शनार्थ व अवलोकनार्थ निकलेंगे। इन स्मारकों व धरोहर के भ्रमण से उनके अंदर भारतीय संस्कृति की समझ विकसित होगी। भारत की समृद्धि व भारतीय वास्तुशैली, नक्काशी आदि देखकर छात्रों मे संस्कृति की समझ विकसित हो सकेगी। बालपन में ही देश के प्रति गौरव की भावना व देश प्रेम जागृत होगा।
No comments:
Post a Comment