पहली रोटी गाय के नाम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम मंडल बांदा मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने नगर पालिका कर्वी में अन्न ग्रास संग्रह अभियान के तहत पहली रोटी गाय के नाम अन्नदान महादान वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। रविवार को मंडलायुक्त ने गाय को चुनरी ओढाकर गुड-रोटी खिला पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जो लोग खाना खाने से पहले अन्न ग्रास निकलते हैं, उसे एकत्र कर हम लोग गौशालाओं में भेजेंगे। हर घर में अन्न ग्रास निकाला जाता है, जिसे लोग गौशाला तक नहीं पहुंचा पाते। इसलिए इसे नगर पालिका ने शुरू किया है।
वाहन को हरीझंडी दिखाते मंडलायुक्त आदि। |
कहा कि सवेरे-शाम वाहन दो चक्कर लगाकर जो अन्न ग्रास एकत्र होगा, उसे गौशाला भेजा जायेगा। इस मौके पर अपर मंडलायुक्त भगवान शरण, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, स्वच्छ भारत समन्वय शिवकुमार जाटव, सफाई इंस्पेक्टर कमलाकांत शुक्ला, वार्ड मेम्बर शंकरलाल यादव समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment