वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

हिरा मॉडल 28 वीं वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

बांदा, के एस दुबे । नरैनी रोड स्थित हिरा मॉडल और हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज में 28वीं वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का समापन डीआईटोएस विजयपाल सिंह के द्वारा किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के उप प्रधानाचार्य द्वारा उनका माल्यार्पण और बैच अलंकरण करके स्वागत किया गया। डीआईओएस ने कहा कि खेल-कूद की इस प्रतियोगिता मे विद्यालय भविष्य मे अच्छे-अच्छे खिलाड़ी निकलने की सम्भावनाएं हैं। क्योकि सभी शिक्षको द्वारा जो लगन देखी है उससे यही प्रतीत होता है। डीआईओएस, शाहिद वली खान वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी और कोच खानकाह इण्टर कालेज रहमान अली वरिष्ठ राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी द्वारा कबड्डी टीम के खिलाड़ियों द्वारा परिचय लेकर मैच का प्रारम्भ किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया की कबड्डी मैच के अतिरिक्त इस वर्ष सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राओ द्वारा कबडड़ी, खो-खो, बैड मिंटन, रेस-200 मीटर एवं रेस-100 मीटर आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान हिरा मॉडल एवं हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज में खो-खो खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ, जिसका टॉस डीआईओएस ने सिक्का उछालकर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो का बैच अलंकरण किया गया था। जिसमे 100 मीटर रेस मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अलकैफ अली, हसन वारसी और आतिफ राजा, मयुजिकल चेयर रेस मे मोहम्मद असद खान, आयुष सिंह और मोमना खान इसी प्रकार बॉल बैलेंसिंग रेस मे मोहम्मद इब्राहीम, जीशान अहमद, अब्दुल्ला एवं मुजम्मिल खान स्टैंडिंग बोर्ड जम्प रेस में आर्यन खान, यावर रब्बानी और सुम्बुल तथा इण्टरटेनमेन्ट रेस मे मो० अर्श, सैय्यद सिबतैन रब्बानी एवं जुलफा खान ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बैड-मिन्टन प्रतियोगिता में इलमा खान विनर और अंजली देवी रनर रही। उक्त छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियो को मैडल, सर्टीफिकेट एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। किकेट के फाईनल मैच में ब्लू हाउस की टीम ने येलो हाउस की टीम को परास्त किया। खो-खो प्रतियोगिता मे रेड हाउस ने ब्लू हाउस को हरा कर फाईनल मैच जीत लिया। इसके अतिरिक्त कई अन्य प्रतियोगिताओ मे खिलाडियो को मेडल व पुरुस्कारो से सम्मानित करके उनका मनोबल बढाया गया तथा 2023-24 सत्र मे प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाल समस्त छात्रो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मरियम खान एवं समस्त शिक्षको द्वारा आए हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages