पुलिस कर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 26, 2024

पुलिस कर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ

संविधान दिवस पर पुलिस लाइन में किया गया आयोजन

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर एसपी शिवराज ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में पुलिस कर्मियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों को मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देकर संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों एवं उदेश्यिका का स्मरण

पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते एएसपी शिवराज।

कराते हुये राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। इसी क्रम में पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। मालुम हो कि संविधान निर्माताओं के अथक परिश्रम के फलस्वरुप 26 नवम्बर
पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते अधिकारी।

1949 को अंगीकृत किया गया था। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर संविधान दिवस मनाये जाने की घोषणा की, तब से प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है। संविधान दिवस का उदेश्य लोगों को संविधान की उदेश्यिका, इसके मौलिक अधिकारों और
पुलिस लाइन में शपथ ग्रहण करते हुए पुलिस कर्मी।

इसके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करना है। इस दिन लोगों को संविधान के मूल्यों और आदर्शों का पालन करने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलाई जाती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages