संविधान दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 26, 2024

संविधान दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जसपुरा में आयोजित हुए कार्यक्रम

जसपुरा, के एस दुबे  । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए वाहवाही लूटी। विद्यालय की वार्डन पूनम गुप्ता ने भारत रत्न डॉ. भमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संविधान के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें डॉ. अंबेडकर के जीवन और संविधान के प्रति उनके योगदान पर आधारित नाटक और गीत शामिल थे। छात्राओं ने अंबेडकर जी के आदर्शों और सामाजिक न्याय पर आधारित कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की अध्यापिकाएं रंजना, मीनाक्षी कश्यप, यामिनी कैशल, दीक्षा राजपूत और गीता पाल ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने छात्राओं को संविधान के महत्व और डॉ. अंबेडकर की शिक्षाओं के प्रति प्रेरित किया।वार्डन

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

पूनम गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान दिवस हमें न केवल अपने अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि हम अपने कर्तव्यों को कैसे निभाएं। डॉ. अंबेडकर के विचार हमें सशक्त और प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने संविधान की रक्षा और उसके आदर्शों पर चलने की शपथ ली। इसी तरह नरैनी में संविधान दिवस के अवसर पर राजकुमार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश पटेल द्वारा बच्चों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई गई।उसके महत्व और किस प्रकार देश की व्यवस्था संविधान द्वारा संचालित होती है उसको बच्चों को बताया गया।समाजवादी,पंथनिरपेक्ष ,लोकतंत्रात्मक , समता आदिक वैशिष्ट्य से परिचित करवाया गया। संविधान शिल्पी आंबेडकर ने देश को अनुपम संविधान दिया,जिसको बनाने मे 2 वर्ष ,11 माह ,18 दिन का
नरैनी के राजकुमार इंटर कालेज में संविधान दिवस के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं

समय लगा है। प्रस्तावना को संविधान की आत्मा माना जाता है।हमारा संविधान सभी देशों की अच्छाइयों को अपने मे समाहित किए हुए है। इस दौरान कालेज की छात्र छात्राएं व शिक्षक गण मौजूद रहे। इसी तरह नरैनी विकास खंड कार्यालय में भी मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। बीडीओ ने सभी कर्मचारियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने और अखंडता की शपथ दिलाई। ब्लॉक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार की अगुवाई में संविधान दिवस मनाया गया संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया बीडीओ ने समस्त कर्मचारियों को संविधान दिवस के बारे में विस्तार से अवगत कराया और संविधान के आदर्शों का पालन करने एवं अखंडता की शपथ दिलाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages