पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाकर जल्द कराएं वितरित : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 21, 2024

पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाकर जल्द कराएं वितरित : डीएम

अधिक उत्पादन वाले बीज कृषकों को करें वितरित

आकांक्षी जनपद व ब्लाक के निर्धारित संकेतांको की डीएम ने की समीक्षा

फतेहपुर, मो. शमशाद । आकांक्षी जनपद व आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित संकेतांको की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने आकांक्षी जनपद व आकांक्षी ब्लॉक हथगाम हेतु नीति आयोग के निर्धारित सभी संकेतांको के कार्यक्रमों एवं योजनाओ के क्रियान्वयन के प्रगति की अद्यतन स्थित की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण समय से कराते हुए सभी अनुमन्य जांचे समय पर तथा गर्भवती महिलाओं/बच्चों का वेक्सिनेशन व पोषण सुविधाएं समय से उपलब्ध कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डन कार्ड) के तहत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं। जो गोल्डन कार्ड बन गए है उसको जल्द से जल्द वितरण कराना सुनिश्चित करें। उप कृषि निदेशक

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।

को निर्देशित किया कि फसल बीमा का प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा कृषकों का पंजीकरण कराएं। अधिक उत्पादन वाले बीजों की वैरायटी कृषकों को उपलब्ध कराते हुए फसलों की पैदावार अधिक से अधिक कराने का प्रयास करें। इसके लिए कृषकों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पशुओं का समय से टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कक्षा 6 में नामांकित निजी स्कूलों के बच्चों एवं कक्षा 9 एवं 11 में नामांकित बच्चों का यू-डाइस में शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं एलडीएम निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बनाकर डिजिटल साक्षरता के कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के निर्धारित इंडिकेटरो में किये गये कार्यां पर सतत निगरानी बनाए रखें। संबंधित पोर्टल पर समय से सही फीडिंग कराये जाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जिससे जनपद की रैकिंग सही रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नयन गिरि, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक, लीड बैक प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages