एसपी ने बिना हेलमेट लगाये चालकों को बांटे हेलमेट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

एसपी ने बिना हेलमेट लगाये चालकों को बांटे हेलमेट

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सीओ यातायात राजेश कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में यातायात माह नवम्बर-2024 जागरूकता अभियान के तहत समाजसेवी रामबाबू गुप्ता के सहयोग से बिना हेलमेट लगाये वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रविवार को एसपी ने लोगों से अपील किया कि जीवन की सुरक्षा के प्रति सचेत रहकर प्रतिदिन हेलमेट पहनकर वाहन चलाये। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। लाल सिग्नल पर रुकें, पीले पर सतर्क हो जायें और हरे पर आगे बढ़ें। सड़क पर निर्धारित गति से वाहन चलायें। भीडभाड वाले स्थानों पर ओवर स्पीडिंग न करें। कार में  सीट बेल्ट लगायें। दुर्घटना के समय

 हेलमेट देते एसपी।

चोटों से बच पायेंगे। मोटरबाइक चलाते समय हेलमेट पहनें। ध्यान रखें कि आप किसी चैराहे पर हैं तो कौन-कौन सी दिशा से वाहन आ रहा है और किसे पहले गुजरने का हक है। इससे टकराव व हादसे कम होते हैं। पैदल यात्री सड़कों पर हैं तो उन्हें प्राथमिकता से जाने दें। बिना संकेत के यू-टर्न लेना या गलत स्थान पर गाड़ी पार्क करना हादसों को जन्म देता है। सही जगह पर गाड़ी पार्क कर ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हॉर्न का प्रयोग तब करें, जब जरूरी हो। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। शराब या ड्रग्स का सेवन करके गाड़ी चलाना अपराध है। इस मौके पर समाजसेवी राजीव अग्रवाल, प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह, पीआरओं प्रवीण कुमार सिंह व अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages