शत-प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं को सूची में करें शामिल: मंडलायुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

शत-प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं को सूची में करें शामिल: मंडलायुक्त

निर्वाचक नामवलियों के पुनरीक्षण अभियान बाबत हुई बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम मंडल बांदा मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 236 विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। रविवार को मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने बैठक में जिले के संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों से मतदाता पुनरीक्षण अभियान की स्थिति व प्रगति बाबत जेंडर रेशियों के सुझाव दिये। कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में जेंडर रेशियों पर विशेष ध्यान दें। जिले में पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिलाओं की संख्या कम है। शत-प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करें। रोल प्रेक्षक ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यों के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर सुधार को निर्देश दिये। कहा कि बीएलओ प्राप्त प्रपत्रों/आवेदनों के आधार पर सूची को परिष्कृत करने के निर्देश दिये। मतदाता सूची में नाम व फोटो की मिस मैचिंग तथा

बैठक में निर्देश देते मंडलायुक्त।

अन्य त्रुटि में क्रास चेकिंग कर अंतिम रूप से  मतदाता सूची जारी करने को निर्देश दिये। जिन महिला की शादी हो गई है, उनके नाम हटायें और जो महिलायें अन्यत्र से जिले में विवाह कर आई हैं, उनके नाम जोडें। परिवार समेत बाहर गये लोगों या मृतकों के फॉर्म-7 भरकर डिलीट करायें। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जेंडर रेशियों में सुधार लाने को अमीन, लेखपाल, कोटेदार व आगनवाड़ी कार्यकत्रियां छूटे मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। मंडलायुक्त ने जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों बाबत बिन्दुवार चर्चाकर पदाधिकारियों का फीड बैक जाना। इस पर राजनैतिक दलों ने सुझाव दिया कि प्रधान गांव में मुनादी करायें, जिससे कोई छूटने न पाये। कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को परिष्कृत रखने को समय-समय पर पुनरीक्षण की कार्यवाही की जाती है। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेंट की तैनाती कर शत-प्रतिशत मतदाता सूची तैयार करने को अपील किया। बीएलओ व पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे कर परीक्षण करें कि वोटर की पात्रता के बाद भी कोई छूटने न पाये। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवती को फार्म-6 भरते हुए मतदाता सूची में शामिल करें। इस मौके पर अपर मंडलायुक्त भगवान शरण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, मऊ सौरभ यादव,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया, जिलाध्यक्ष अपना दल यश रामसिया पटेल, बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशाल सिंह पटेल, आप जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला, भाकपा जिला सचिव रुद्र प्रताप मिश्रा समेत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages