डीएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ मेला-2025 को लेकर जिला प्रशासन व रेलवे विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कर्वी स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को डीएम ने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए चित्रकूट जिले में 12 अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही मानिकपुर, शिवरामपुर और भरतकूप जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की असुविधा न हो। ये बैठक चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच आयोजित की गई। बैठक
निरीक्षण करते डीएम आदि। |
के बाद टीम ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। डीएम ने कहा कि प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालु रामघाट, मंदाकिनी नदी और कामदगिरि परिक्रमा के लिए चित्रकूट पहुंचते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन की संपूर्ण मेले में 7000 बस लगाने की योजना है। स्टेशन के बाहर अलाव जलाया जाये। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन का यह कदम स्वागत योग्य है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें मिलेंगी। इस मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment