प्रेक्षागृह में किसान सम्मान दिवस के साथ लगा किसान मेला व प्रदर्शनी
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मेले का उद्घाटन कर दी योजनाओं की जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। परिसर में किसान मेला व प्रदर्शनी भी लगाई गई। खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने फीता काटकर एवं स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। मेला व प्रदर्शनी में विभागों के लगाए गए स्टालों का जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। समारोह में रबी 2023-24 की फसल प्रतियोगिता में गेहूँ फसल में अधिकतम उत्पादन 56.70 कुन्टल प्रति हेक्टर प्राप्त करने वाले कृषक मनफूल ग्राम भारतपुर विकास खण्ड खजुहा को प्रथम पुरस्कार, वीरेन्द्र कुमार ग्राम इब्राहीमपुर विकास खण्ड अमौली 56.00 कुन्टल प्रति हेक्टर उत्पादन करने पर द्वितीय पुरस्कार, चना फसल प्रतियोगिता में बलवीर सिंह निवासी ग्राम
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किसानों को सम्मानित करते जनप्रतिनिधि। |
गजईपुर ब्लाक खजुहा की उत्पादकता 18.40 कुन्टल प्रति हेक्टर होने पर प्रथम पुरस्कार, कयामुल हसन ग्राम कोतला विकास खण्ड हथगांव की उत्पादकता 18.00 कुन्टल प्रति हेक्टेयर होने पर द्वितीय पुरस्कार के रूप में कमशः 7000 एवं 5000 एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खरीफ फसल प्रतियोगिता में धान फसल में बरसाती लाल ग्राम जरारा विकास खण्ड देवमई की उत्पादकता 60.00 कुन्टल प्रति हेक्टर होने पर प्रथम पुरस्कार व अमृतलाल ग्राम बासदेवपुर ब्लाक ऐरायां की उत्पादकता 59.80 कुन्टल प्रति हेक्टेयर होने पर द्वितीय पुरस्कार के रूप में कमशः 7000 एवं 5000 नगद, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उर्द फसल में संतोष कुमार निवासी ग्राम सरहनबुजुर्ग विकास खण्ड अमौली को प्रथम पुरस्कार एवं शिवराज सिंह ग्राम लहंगी विकास खण्ड मलवां को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया। कुल 36 किसानों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत एकौरा फार्मर प्रो० कं०लि० को 8.00 लाख का अनुदान एवं शान्ती देवी पत्नी रामसेवक ग्राम एकौरा ब्लाक विजयीपुर को कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु चार लाख का अनुदान देकर सम्मानित किया। समारोह को जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के प्राविधिक सहायक प्रेमदान पाल, उद्यान निरीक्षक डा० सुनील कुमार, प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment