मतभेद भूलकर दम्पति खुशी-खुशी रहने को तैयार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने के प्रयास में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम ने परिवारिक विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया। सोमवार को श्रीमती रोशनी देवी पत्नी पराविन रैदास चनहट चैकी गनीवा राजापुर ने पति पराविन रैदास के शराब पीकर गाली-गलौज, मारपीट व लड़ाई-झगड़ा करने के सम्बन्ध में एसपी को पत्र सौंपा। एसपी ने पत्र निस्तारण को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देश दिये। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी श्रीमती गुड्डी देवी, महिला सिपाही
विवाद सुलझाती परिवार परामर्श टीम। |
शिवांगी श्रीवास्तव ने शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तार से सुनकर दूसरे पक्ष को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया। दोनों पक्षों ने सुलह-समाझौता के बाद भविष्य में मारपीट, गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़ा न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। पुलिस ने आपसी सुलह के बाद दम्पति को पारिवारिक दायित्यों को सही से निर्वहन करने की सलाह दी। टीम में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी श्रीमती गुड्डी देवी, महिला सिपाही शिवांगी श्रीवास्तव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment