सेस के नाम पर शिक्षकों का शोषण रोके जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 23, 2024

सेस के नाम पर शिक्षकों का शोषण रोके जाने की मांग

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां, धाता, हथगाम, विजयीपुर विकास खण्ड के खागा नगर पंचायत में भवन बनाकर रह रहे शिक्षकों का श्रम विभाग द्वारा सेस के नाम पर उत्पीड़न किए जाने से नाराज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों का शोषण रोके जाने की मांग की। खागा एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में जिला मंत्री विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऐरायां, धाता, हथगाम, विजयीपुर विकास खण्ड में नौकरी कर रहे बहुत से शिक्षक खागा नगर पंचायत में भवन बनाकर निवास कर रहे हैं। बहुत से शिक्षकों के भवन

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते शिक्षक।

जीटी रोड किनारे बने हैं। ये भवन कई वर्ष पूर्व निर्मित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद श्रम विभाग द्वारा मनमानी तरीके से शिक्षकों को चिन्हित करके सेल से संबंधित नोटिस जारी की जा रही है और नोटिस जारी करके शिक्षकों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि जब उन्होने भवन निर्माण कराया था उन्हें न तो नियमों की जानकारी थी और न ही विभाग ने तब कोई संपर्क किया। अब कई वर्षों बाद नोटिस देना विभाग की मनमानी एवं पक्षपातपूर्ण रवैया है। एसडीएम से मांग किया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग की मनमानी व शोषण को रोका जाए। अन्यथा शिक्षकों के साथ संगठन आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages