डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 21, 2024

डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जिले में होने वाली राज्य/प्रवर अधिनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के परीक्षा केन्द्र चित्रकूट इण्टर कालेज, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इण्टर कॉलेज सीतापुर व गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। शनिवार को डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, डीवीआर कंट्रोल रूम कक्ष, साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, कक्षाओं में सीटिंग प्लान, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी सभी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से ली गई। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों पर अभी तक सीसीटीवी कैमरा कक्षाओं में डीबीआर सिस्टम नहीं लगा है, कंट्रोल रूम नहीं बना है, उसको तत्काल संबंधित संस्था को निर्देश देकर बनवायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। जिले में कुल नौ परीक्षा

 सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम-एसपी।

केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें 4032 परीक्षार्थी भाग लेंगे। डीएम ने बताया कि परीक्षा को सकुशल, शांन्ति पूर्ण संपन्न कराने को नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट व नौ स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये हैं। इसके साथ केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक लगाये हैं। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान सभी कैमरे संचालित रहना चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्षाओं में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। डीएम-एसपी ने ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि लोक सेवा आयोग के निर्देशों में परीक्षा को सकुशल संपन्न करायें। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। परीक्षा दौरान कहीं पर किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने व सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने तथा समय से ड्यूटी पर मौजूद रहने को कहा।  निरीक्षण दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, सब रजिस्टार कर्वी राजेश कुमार सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह समेत संबंधित विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages