डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्यायें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 21, 2024

डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्यायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में किया गया। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस कर्वी में कुल 66 पत्र आये। मौके पर दो समस्याओं का निस्तारण हुआ। डीएम-एसपी ने भूमि संबंधी मामलों पर कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर को देखकर आख्या को संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगे कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है, उन

समस्या सुनते डीएम-एसपी।

समस्याओं के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को सूचित करें। डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/पत्रों के संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्धारित समय सीमा में शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुश्री पूजा साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह, सहायक अभियंता सिंचाई गुरु प्रसाद समेत तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages