फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के राधानगर स्थित सागर कॉन्वेंट स्कूल में विनय (टेकऑफ इंडिया) व शफात अराफात (डांस प्लस फेम) की ओर से रियलिटी शो ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। शानदार ऑडिशन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयनित डांसर्स को 31 जनवरी 2025 को जूरी मेंबर वैभव घुगे के सामने अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। शफात अराफात और विनय का उद्देश्य फतेहपुर के अगली डांसिंग प्रतिभा को
रियलिटी शो ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेते बच्चे। |
तलाशना है। चयनित प्रतिभागियों को आरएसटीपी में शफात अराफात द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। शफात अराफात जिले के पहले कलाकार हैं, जो डांस प्लस सीजन-1 के फाइनलिस्ट बने और राष्ट्रीय स्तर के रियलिटी शो में जगह बनाई।
No comments:
Post a Comment