बड़ी संख्या में भक्तों ने लाइन में लग कर लिया प्रसाद
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के तेलियानी ब्लाक के समीप डीटीएसएस प्राइवेट लिमिटेड कोरियर सर्विस के सौजन्य से शनि देव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कंपनी के निदेशक कुंवर राज किरन सिंह एवं उपनिदेशक रानू पटेल ने बताया कि दो वर्षों से साल के अंतिम शनिवार के दिन शनि देव मंदिर में यह भंडारा किया जाता है। तीसरे वर्ष भी भंडारा सुबह दस बजे से किया गया। भंडारे का प्रसाद सर्वप्रथम शनिदेव मंदिर में भोग
भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग। |
लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। भारी संख्या में भक्तगण पहुंच कर प्रसाद चख और भगवान शनि देव महाराज का आशीर्वाद लिया। पूड़ी सब्जी और हलवे का प्रसाद वितरण किया। भंडारा देर शाम तक निरंतर जारी रहा। सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रोहित, योगेंद्र सहाय, सुनील कुमार पटेल, अमित, प्रदीप, हर्षित, रवि, अजय, विजय, हर्ष बाबू, छोटू आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment