गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही नेकी की दीवार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 28, 2024

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही नेकी की दीवार

फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा विकास समिति की संचालित नेकी की दीवार पांच वर्षों से गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। नेकी की दिवार ऐसी दीवार है जहां एक तरफ लिखा हुआ है जो भी चीज आपके पास अधिक है वो यहां छोड़ जाएं तो दूसरी तरफ लिखा है जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाएं। उक्त दीवार शहर के दो स्थानों पर संचालित है। यह दीवार शहर के गांधी पार्क और मलवां कस्बे थाने के पास गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके घर में

नेकी की दीवार से कपड़े लेते जरूरतमंद।

पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के साफ कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है। जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह जरूरतमंदों के काम आ जाए तो आप उक्त सामान को नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि इस ठंड कोई भी गरीब की ठंड लगने से मौत न हो पाए। यह समाज की जिम्मेदारी है हम सब को आगे आकर अपने आस-पास गरीबों की मदद करनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages