चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एडीएम व एएसपी ने पौष मास अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराने को संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिये। सोमवार को अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम व अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने पौष मास अमावस्या मेला को सकुशल
जायजा लेते एडीएम-एएसपी आदि। |
संपन्न कराने को रामघाट, तुलसीघाट, नयापुल, वरिष्ठ आश्रम, लक्ष्मण पहाड़ी, जलेबी वाली गली, बरहा के हनुमान मंदिर, निर्मोही अखाड़ा, टैम्पो स्टैण्ड सीतापुर, यूपीटी तिराहा, रैनबसेरा, बेडीपुलिया व परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने व श्रद्धालुओं से विन्रमता से व्यवहार करने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment