प्रदेश अध्यक्ष ने किया अगले चुनाव में कौंग्रेस को सत्ता में लाने का वादा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

प्रदेश अध्यक्ष ने किया अगले चुनाव में कौंग्रेस को सत्ता में लाने का वादा

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : चित्रकूट स्थित रामायण मेला भवन में चल रहे उत्तर प्रदेश कौंग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में कौंग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। जिसमें कौंग्रेसियों ने पार्टी नेतृत्व का मजबूत बनाने पर जोर दिया। शिविर में कौंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने चित्रकूट व भगवान राम की महिमा के साथ सेवादल के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पं. नेहरू, से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी व राहुल गाँधी ने सेवादल की यात्रा की सराहना की है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में सेवादल के योगदान व नागपुर के झंडा आंदोलन का भी जिक्र करके वर्तमान परिस्थितियों में सेवादल के कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रभारी विश्वविजय सिंह ने प्रशिक्षण शिविर की श्रृंखलाओं को आगे बढ़ाने सहित कौंग्रेस कार्यकर्ताओ को शारीरिक, मानसिक व वैचारिक रूप से तैयार करने पर जोर दिया। उत्तर प्रदेश कौंग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीती 18 दिसम्बर को विधान सभा घेराव में बिना साधनों के हजारों लोग लखनऊ पहुंचे। जिस पर सरकार ने हर जगह दबाव बनाते हुए हजारों लोगों


को विभिन्न धाराओं में नोटिस दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओ से दो साल और देने का आवाहन किया और बदले में 2027 व 2029 में कौंग्रेस की सत्ता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार बाबा साहब को और समाज के वंचित तबकों को अपमानित करने का काम कर रही है। कौंग्रेस नेता राहुल गांधी सबकों सम्मान देते है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा प्रोपोगेंडा कर रही है। इसी योजना के तहत पार्टी नेता राहुल गांधी पर मुकदमा कराया गया है। कौंग्रेस पूरी तरह से इसकी लड़ाई लड़ने को तैयार है। सड़क से लेकर सदन तक वह लोग डॉ आम्बेडकर का अपमान नहीं सहेंगे। प्रो रमेश चंद्रा ने सेवादल के कार्यकर्ताओ के व्यक्तित्व को आदर्श बनाने और नेतृत्व निर्माण पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कौंग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय ने किया। इस मौके पर कौंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, तौकीर आलम, कौंग्रेस के चित्रकूट जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, बांदा जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages