चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना के अंतर्गत योजना का लाभ लेने वाले तीन अपात्रों से सरकारी धनराशि वसूली के लिए विभाग द्वारा आरसी जारी कर दी गई है। इसके चलते गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वालों के बीच हड़कम्प मच गया है। सहायक श्रम आयुक्त आरके गुप्ता ने बताया कि कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पात्रों को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें पार्टल पर योजना की शर्तों का अनुपालन न करते हुए कई लोगों ने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया है। इस मामले की जांच के बाद चित्रकूट धाम मंडल बांदा के उप श्रमायुक्त द्वारा मानिकपुर तहसील के
गढ़चपा और मानिकपुर नगर तथा सदर तहसील के सेमरिया जगन्नाथवासी गांव के एक-एक लाभार्थी की आरसी जारी की गई है। जिसके तहत इन तीनों को 55000-55000 रुपया जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग में पंजीकृत श्रमिक इस योजना के लिए निर्धारित समय में आवेदन करते है। जिसमें पात्रों को आर्थिक मदद दी जाती है। ऐसे में कोई भी अपाल इस योजना का लाभ लेने का अनैतिक प्रयास न करें। ऐसी जांच निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment