शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सात तमंचा, तीन अर्द्धनिर्मित तमंचा, दो कारतूस व उपकरण बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधाव में नहर कोठी खण्डहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से सात तमंचा, तीन अर्द्धनिर्मित तमंचा, दो कारतूस व उपकरण बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार ललौली थानाध्यक्ष वृन्दावन राय, चौकी प्रभारी बहुआ सुमित नारायन तिवारी, उपनिरीक्षक एरिश पटेल अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर सिंधाव गांव स्थित नहर कोठी खण्डहर में दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मनोज निषाद उर्फ मझोली पुत्र विजय पाल निवासी अमिलिहा डेरा मजरे अढ़ावल थाना ललौली को गिरफ्तार

पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर।

किया। कब्जे से छह तमंचा 315 बोर, दो अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 275/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष वृन्दावन राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो थाना क्षेत्र व गैर जनपद में अवैध तमंचा बेंचने व लूटपाट/चोरी की घटना कारित करता है। जिसके विरूद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल रामकुमार, कौशल यादव, वीरेन्द्र कुमार पाल व लोकेश कुमार भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages